DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

शाइना परवीन

राजधानी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 का शुभारंभ किया, जिसमें राज्य के विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभा करते हुए अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में लगातार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है। उत्तराखंड में खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं जो पूर्व में दी जाती थी उन सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है। उनके लिए पुरस्कारों और नौकरियों में भी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की सुविधा सरकार की तरफ से दी गई है। ताकि राज्य में खेल प्रतिभाएं निखर कर आ सके और राज्य और देश का नाम रोशन कर सके।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ है। इस महाकुंभ में आने वाली खेल प्रतिभाएं पहले ब्लॉक स्तर पर न्याय पंचायत स्तर पर और फिर जिला स्तर के बाद अब राज्य स्तर तक पहुंची हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उत्तराखंड राज्य में आने वाला समय खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने वाला होगा और राज्य के भीतर और खिलाड़ी आयेंगे।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad