DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड में राज्य युवा महोत्सव की शुरुवात कल यानी 5 जनवरी से देहरादून के परेड मैदान में होने जा रही है इसकी पूरी तैयारी युवा कल्याण विभाग ने कर ली है। युवा कल्याण एव खेल मंत्री रेखा आर्य ने इसकी जानकारी दी और बताया की राज्य युवा महोत्सव की शुरुआत परेड मैदान से होगी और इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे । साथ ही खेल मंत्री ने बताया की युवा महोत्सव की शुरुवात ब्लॉक स्तर से शुरू की गई थी जिला स्तर और मंडल स्तर पर करीब 1000 युवाओं को चयनित किया गया है जो राज्य स्तरीय पर युवा महोत्सव में प्रतियोगिताओं और कार्यकर्म में शिरकत करेंगे। साथ ही इस महोत्सव में करियर काउंसिलिंग और रोजगार की जानकारी भी युवा हासिल कर सकते है इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य में युवाओं को उनके करियर और रोजगार में मदद के साथ साथ प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad