DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

आईआईटी रुड़की में हैकाथॉन और स्टार्टअप प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली और इंजीनियरिंग के छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कलर धरोहर को किस प्रकार संभाल कर रख सकते हैं। बच्चों में किस प्रकार की जिज्ञासा है। उसे जिज्ञासा को कैसे साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए काम कर सकते हैं। युवा बच्चे भविष्य में किस प्रकार से टेक्नोलॉजी को आगे ले जा सकते हैं। वही आर्मी ने अपने वैपन्स की प्रदर्शनी लगाई थी और उनके बारे जानकारी भी दी।। वही तरह-तरह के स्टाल लगाए भी लगाए थे।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad