देहरादून उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित भव्य परेड समारोह ने प्रदेश की गौरव गाथा में एक नया अध्याय जोड़ा है। इस आयोजन को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और भारत के सीडीएस ने सराहा है।
सीडीएस को उत्तराखंड गौरव सम्मान
इस अवसर पर सीडीएस अनिल चौहान को उत्तराखंड गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया।
पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन
देहरादून पुलिस, विशेषकर एसएसपी अजय सिंह और उनकी टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
पुलिस महानिदेशक का पुरस्कार
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने देहरादून पुलिस को उनके सराहनीय योगदान के लिए 1 लाख रुपये का पुरस्कार और तीन दिवस का पारितोषिक अवकाश देने की घोषणा की है।
आगामी लक्ष्य
अगले वर्ष राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली परेड को देश की सर्वश्रेष्ठ परेडों में से एक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
पुलिस महानिदेशक का संदेश
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह आयोजन और समर्पण प्रदेश की महानता का प्रतीक है। उत्तराखंड पुलिस का यह शानदार प्रदर्शन प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है।