DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

रामनगर कोतवाल को एक बार फिर पुलिस विभाग ने बहाल कर दिया है हाई कोर्ट के आदेश पर गलत एफआईआर और गिरफ्तारी करने के मामले में कुछ दिन पहले ही उन्हें निलंबित किया गया था।

गौरतलब है की रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के विरुद्ध दायर अवमानना याचिका में डीजीपी उत्तराखंड और राज्य के प्रमुख सचिव गृह को अदालत में तलब किया गया था जिसमे अधिवक्ता दुष्यंत मनाली के मुताबिक उनके क्लाइंट की पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तारी की थी, इस मामले में उन्होंने कोर्ट की शरण ली थी जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी को निलंबित किया गया था।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad