DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

26 और 27 दिसम्बर की रात को देहरादून मे बाघ 4 वर्षीय बालक को उठा ले गया..पुलिस को सूचना मिली कि थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से आगे सिंगली गांव में 4 साल के आयांश को उनके घर के आंगन से बाघ उठाकर ले गया है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी ने तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी,सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के लिए लगाया है, पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश के लिए देर रात जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग की गई जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर लिया है

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad