DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड देश के उन प्रथम राज्यों में से एक है जिसने यूसीसी के ड्राफ्ट को लगभग तैयार कर दिया है। इस ड्राफ्ट को तैयार करने में प्रदेश सरकार द्वारा बाकायदा टीम भी गठित की गई थी। इस टीम को ड्राफ्ट तैयार करने में एक साल का समय लगा।

वही सीएम धामी ने कहा है कि यूसीसी को तैयार करने वाली ड्राफ्ट कमेटी से हमारी बात हुई है और उन्होंने कहा है कि जनवरी माह में अपनी रिपोर्ट दे देंगे इसके बाद जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी माह में हम एक विशेष सत्र उसे पेश करेंगे। जिसके बाद उम्मीद है की 2024 में ही चुनाव से पहले यूसीसी को उत्तराखंड में लागू कर दिया जाएगा।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad