उत्तराखंड में जहां एक ओर अपराध के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड पुलिस ने दावा किया है कि प्रदेश में अब अपराध का ग्राफ काम हुआ है। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता, आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि 2022, 23 और 2024 के आंकड़े देखे तो मर्डर और लूट की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि टॉप फोर क्राइम की बात करते हैं, हिनियस क्राइम की बात करते हैं। आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि कहीं पर भी जीरो क्राइम हो जाए, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि पिछले 3 साल के क्राइम के फिगर की बात करें तो 2024 में यह आंकड़ा काफी कम हो गया है।