DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे के बाद राहत एव बचाव कार्य लगातार जारी है। टनल में फंसे 40 मजदूरों को निकलने के लिए आपदा प्रबंधन की टीमें पिछले 24 घंटे से काम कर रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद वहा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह सचिवालय परिसर स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर आज की स्थित जानी और जरूरी निर्देश दिए। आपदा कंट्रोल रूम पहुंचने के बाद सीएम धामी ने पत्रकारों से बातचीत कर मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। सीएम धामी ने बताया की टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं लगातार बातचीत हो रहे हैं साथ ही उनको खाने-पीने का सामान पहुंचा दिया गया है। मजदूरों की तरफ से कहा गया है कि उनके पास खाने-पीने का पूरा सामान मौजूद है इसलिए और ज्यादा सामान उन्हें भेजने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कई विशेषज्ञों की टीम टनल में काम कर रही हैं ताकि मजदूरों को सुरक्षित जल्द से जल्द बाहर निकाल लिया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने यह भी बताया कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे बातचीत की थी इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को स्थिति के बारे में जानकारी दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि केंद्र की तरफ से उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad