DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड विधानसभा का क्षेत्र आगामी 5 फरवरी से होने जा रहा है जिसके लिए विधानसभा सत्र की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है । विधानसभा सत्र में इस बार यूनिफॉर्म सिविल कोड के आने की बात कही जा रही है साथ ही कई और मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है इस बार का विधानसभा क्षेत्र हंगामादार रहने के आसार हैं क्योंकि विपक्ष भी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad