DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

रूड़की

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा में एक युवक को दोस्त की शादी में हथियार लहराना महंगा पड़ गया।।आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक युवक का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा ।।वही पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए कहा कि युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और जांच पड़ताल के बाद लाइसेंस भी निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad