DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

सूबे की पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिनों के खुशनुमा मौसम के बाद एक बार फिर से मोसम के बदले मिजाज से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, इधर सूबे के मौसम विभाग द्वारा भी चमोली जनपद के लिए तेज बारिश और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है,सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ में आज सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, वहीं भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ में भी बारिश जारी है,बद्रीनाथ धाम के आसपास की चोटियों में सीजन की दूसरी बर्फबारी जारी है, बारिश और बर्फबारी से बदरी पुरी में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है, वहीं ऊपरी हिमालई क्षेत्रों चिनाप वैली,सप्त श्रृंग, काग भूषण्डि, द्रोणागिरी घाटी, सहित नीति माणा बोर्डर के सीमा वर्ती इलाकों में एक बार फिर हल्की बर्फबारी होने से निचले छेत्र में ठंड बढ़ने लगी है,वहीं बारिश के कारण बद्रीनाथ हाई वे चमोली जनपद में चटवा पीपल और नंद प्रयाग में बार बार बाधित हो रहा है,

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad