DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

भारतीय वन्य जीव संस्थान के डायरेक्टर वीके तिवारी डॉ रमेश सी वैज्ञानिक के द्वारा अलग अलग विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को तीन दिवसीय वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग दी गई जिसमें उनके द्वारा राजाजी पार्क का भ्रमण कराया गया जहां पर हाथी टाइगर चीतल हिरण मोर व अन्य जीव जंतु के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया की जंगल में कैसे जीव जंतु रहते हैं उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही प्रशिक्षण में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की लैब में रखें जीव जंतु के अवशेष के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही पर्यावरण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। ऐसा पहली बार हुआ है की वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट में अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी की ट्रेनिंग कराई गई ट्रेनिंग में आए हुए सभी अधिकारी और कर्मचारी गणों के रहने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था का अच्छा इंतजाम भारतीय वन्य जीव संस्थान की ओर से किया गया साथ ही जंगल की यात्रा की व्यवस्था उच्चतम कोटी की थी।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad