DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

सहारनपुर

शराब पीने वाले पियक्कड़ों के लिए बड़ी खुशखबरी है, सरकार ने अपनी आबकारी नीति में शराब पीने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है, क्रिसमस व नववर्ष की पूर्व संध्या पर करीब एक घण्टा ज्यादा समय तक शराब दुकाने खुली रहेगी, मिली जानकारी के अनुसार शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि क्रिसमस के उत्सव के एक दिन पूर्व दिनांक 24-12-2023 तथा नये वर्ष के आगमन के एक दिन पूर्व दिनांक 31-12-2023 को मदिरा की समस्त फुटकर दुकानों से बिकी का समय प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad