उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में धरने पर बैठे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक घंटे का सांकेतिक मौन उपवास रखा। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी नेता उनके साथ मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लंबे समय से गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया है। जिसके कारण किसान अपनी अर्थिकी से जूझ रहे हैं उनका गन्ना मिलों पर काफी बकाया है। हरीश रावत ने गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी किए जाने की भी सरकार से अपील की है।
हरीश रावत पिछले कई सालों से गन्ना किसानों की इसी मांग को लेकर आंदोलन करते रहे है उत्तराखंड में गन्ना किसानों की यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है इसी समस्या को लेकर हरीश रावत पहले भी हरिद्वार और रुड़की में प्रदर्शन कर चुके है लेकिन अभी तक इस मांग का समाधान नहीं निकाला जा सका है।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले महीने इस विषय को लेकर आंदोलन करने वाले थे, लेकिन सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गए थे।