DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

सपा नेता आजम खान का एक चौंका देने वाला बयान सामने आया है । आजम खान ने एक वीडियो में कहा है की उत्तर प्रदेश सरकार से उन्हे डर है और खुद के एनकाउंटर होने की बात भी कही है । आजम खान का कहना है की उनका एनकाउंटर किया जा सकता है। हालाकि उन्होंने ये नही बताया की कौन और क्यों उनका एनकाउंटर कर सकता है। आपको बता दे की आजम खान को पिछले दिनों एक मामले में 7 साल की सजा हुई है जिसके बाद से वह जेल में बंद है अदालत से जेल जाते हुवे उन्होंने यह बात कही है। पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद के एनकाउंटर के बाद से कई नेताओं में इस बात का डर है उनमें से एक नेता आजम खान भी है । इसलिए अब उन्होंने अपना ये डर जाहिर किया है । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफिया और बदमाशो के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और अब तक कई शातिर बदमाशो का एनकाउंटर उत्तर प्रदेश पुलिस कर चुकी है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad