DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

देहरादून जिले के एसएसपी अजय सिंह इन दिनों देहरादून में अपनी टीम की सही फिल्डिंग बैठाने में लगे हुवे है देहरादून की कमान संभालने के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बीते दिनों कई सिपाहियों के ट्रांसफर किया तो वही आज उन्होंने कई इंस्पेक्टरों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी है।देहरादून एसएसपी ने पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त निम्न निरीक्षकों के स्थानांतरण उनके नाम के स्थानों पर किए गए।

1- निरीक्षक कैलाश चंद भट्ट, पुलिस लाइन से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस कार्यालय

2- निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा, पुलिस लाइन से प्रभारी डी०सी०सी०, पुलिस कार्यालय

3- निरीक्षक हरिओम राज चौहान, पुलिस लाइन से प्रभारी चुनाव सेल, पुलिस कार्यालय

4- निरीक्षक मुकेश त्यागी, पुलिस लाइन से प्रभारी एस0ओ0जी0 ग्रामीण क्षेत्र, देहरादून

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad