DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

आज की सबसे बड़ी खबर निठारी कांड से जुड़ी हुई है निठारी कांड के दोनो आरोपियों को आज अदालत ने बरी कर दिया है ।बहुचर्चित निठारी कांड के आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर व सुरेंद्र कोली पर कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाते हुए दोनों दोषियों की 14 अर्जियों पर फैसला सुनाया था। सुरेंद्र कोली ने 12 मामलों में मिली फांसी की सजा के खिलाफ और मनिंदर सिंह पंढेर ने दो मामलों में मिली सजा के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट द्वारा सीधे तौर पर कोई सबूत और गवाह नहीं होने के आधार पर दोषियों को बरी किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से सीबीआई को बड़ा झटका लगा है। हालांकि रिंपा हलदर मर्डर केस में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने ही सुरेंद्र कोहली की फांसी की सजा को बरकरार रखा था और इन्हीं सबूतों के आधार पर रिंपा हलदर मर्डर केस में दोनों को फांसी की सजा मिली थी।

हाईकोर्ट कोली की कुछ अर्जियों को निस्तारित कर चुका है. एक मामले में फांसी की सजा को बरकरार रखा गया है जबकि एक अन्य मामले में देरी के आधार पर उसे उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया जा है। आरोपियों की तरफ से कोर्ट में दलील दी गई कि इस घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है केवल वैज्ञानिक व परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर उन्हें दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा दी गई थी। फांसी की सजा को रद्द किए जाने की अपील की गई थी। मनिंदर सिंह पंढेर एक मामले में हाईकोर्ट से पहले बरी हो चुका था।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad