पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्वास्थ्य ख़राब है जिसके चलते हुए हिमालयन हॉस्पिटल में एडमिट है उन का स्वास्थ्य जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में पहुँचे ग़ौरतलब है कि तीन दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हल्द्वानी में रोड डिवाइडर से टकराकर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके चलते हरीश रावत को भी हल्की चोट आयी थी उनको उस वक़्त तो हल्द्वानी में प्राथमिक उपचार दिया गया था प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से उनको छुट्टी मिल गई थी लेकिन हल्द्वानी से देहरादून आते आते उनकी तबियत एक बार फिर बिगड़ी जिससे वो देहरादून जौलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल में एडमिट है उनका स्वास्थ्य जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अस्पताल में पहुँचे ।