DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

राजधानी देहरादून के झांझरा इलाके में तड़के सुबह क्लोरीन गैस के रिसाव होने की सूचना से हड़कंप बच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल फायर सर्विस के जवान और एसएसपी स्वयं मौके पर पहुंच गए।दो से तीन लोगों के गैस के प्रभाव में आने से बेहोश होने की खबर है जिन्हें तत्काल अस्पताल भेज दिया गया मौके पर मौजूद एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि, खाली प्लॉट में पड़े सिलेंडर जो लीक हो गए उन्हें मौके से हटवाया जा रहा है और मामले की जांच भी कराई जाएगी ताकि किसके स्तर से लापरवाही बरती गई इसकी जानकारी मिल सके।

प्रेमनगर क्षेत्र में हुए क्लोरीन गैस रिसाव में स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा फायर कर्मियों की टीम द्वारा मौके पर चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियानस्थानीय निवासियों को उनके घरों से रेस्क्यू कर पहुंचाया गया सुरक्षा स्थानों परएसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं मौके पर जाकर लिया राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा, उपस्थित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad