DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड से लेकर कई राज्यों के गवर्नर पद की जिम्मेदारी संभालने वाले अजीज कुरैशी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. डॉ अजीज कुरैशी का शुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होता था लेकिन उन्होंने कांग्रेस को भी खरी खोटी सुनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी इसके अलावा भी वह अपने कई और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहे.कुछ दिन पहले ही पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर अजीज कुरैशी ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस को जमकर सुनाई थी हालांकि उनके बयान का काफी विरोध भी हुआ था और कांग्रेसी उनके इस बयान से खुद को अलग करते नजर आए थे.पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सख्त लहजे में कहा था कि देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें मुसलमान आपका गुलाम नहीं है, जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए। मुसलमान क्यों वोट दें आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको। सोशल मीडिया पर उस वक्त डॉक्टर अजीज कुरैशी के इस बयान पर काफी लोगों ने कहा था कि डॉक्टर अजीज कुरैशी ने मौजूदा दौर की हकीकत अपने बयान में कह दी है.

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad