DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

इन दिनों उत्तराखंड में दल बदल की राजनीति जोरो पर है । रोजाना कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे है। और अब तो वर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी अपनी विधायकी की फिक न करते हुए कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है हालाकि सबसे बड़ा सवाल ये है को राजेंद्र भंडारी ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी क्यों छोड़ दी क्योंकि अभी उनकी विधायकी के 4 साल बाकी है ऐसे में दल बदलना कहा की समझदारी है जबकि उन्हें भी यह बात मालूम है की उनकी सदन की सदस्यता चली जायेगी।

राजेंद्र भंडारी की अब जाएगी विधानसभा सदस्यता,

कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने भेजा विधानसभा अध्यक्ष क़ो पत्र, सदस्यता समाप्त करने का किया आग्रह । बीजेपी में राजेंद्र भंडारी के शामिल होते ही एक्टिव हुए कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा विधानसभा अध्यक्ष क़ो भेजा पत्र सदस्य्ता समाप्त करने का आग्रह किया है।

राजेन्द्र भण्डारी विधायक विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से दिनांक 17 मार्च 2024 को अपना त्याग पत्र दिया है। (त्याग पत्र की प्रति संलग्न है) श्री भण्डारी का त्याग पत्र पार्टी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, साथ ही श्री भण्डारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। (प्रमाण संलग्न है) चूकिं विधायक भण्डारी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित हुए हैं दल-बदल विरोधी कानून के अन्तर्गत पार्टी से त्याग पत्र देने के उपरान्त किसी भी विधायक की सदस्यता स्वतः ही सामप्त मानी जाती है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad