DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

शाइना परवीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड के आगमन पर 6 सवाल किए हैं। उत्तराखंड कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री को जनमानस के उन प्रश्नों के उत्तर देने चाहिए, जिसके लिए उनकी डबल इंजन की सरकार व नेतागण एवं पदाधिकारीगण किसी न किसी रूप में जिम्मेदार भी हैं। उनकी संलिप्तता पाई गई है और अपनी पार्टी एवं देश के शीर्ष नेता होने के नाते उनकी जवाबदेही बनती है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता प्रधानमंत्री के मुखारविंद से सच सुनना चाहती है झूठ और जुमले नहीं। इस परिपेक्ष में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 6 बिंदुओं पर प्रश्न किए हैं और आशा की कि उत्तराखंड की जनता को प्रधानमंत्री जवाब देंगे।

कांग्रेस ने पूछे प्रधानमंत्री से ये 6 सवाल

1- उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड का वीआईपी नेता कौन?

2- करोड़ों देशवासियों की आस्था का केंद्र बाबा केदारनाथ धाम में 230 किलो गायब सोने का दोषी कौन?

3- उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी, पेपर लीक और भर्ती घोटाला का दोषी कौन?

4- सैनिक बाहुल्य क्षेत्र उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य के साथ अग्निवीर योजना के नाम पर खिलवाड़ का दोषी कौन?

5- एनसीआरबी महिला अपराध में पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड नंबर वन बहुत से अपराधों में भाजपा के अपने नेता-पदाधिकारी सम्मिलित ऐसे घिनौने कृत्यों का जम्मेदार कौन?

6- उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला, भू कानून की अनदेखी और भू माफिया व खनन माफिया को संरक्षण का दोषी कौन?

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad