DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

Z.A. Films International और Bollywood Acting School of Arts के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले “Mr. and Miss Iconic Future – Season 3” का ऑडिशन आज देहरादून में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने शिरकत कर ऑडिशन दिया। इस बड़े मॉडलिंग प्रतियोगिता में मॉडलिंग के साथ-साथ डांसिंग, सिंगिंग और एक्टिंग जैसी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। ऑडिशन का आयोजन दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ, जिसमे आयोजनकर्ता अमित राजपूत नीरज गर्ग व तेज प्रताप सैनी मौजूद रहे। राजपुर रोड, देहरादून (होटल रैडियंस के सामने) आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा से आयोजनकर्ताओं को प्रभावित किया। 30 नवंबर को होने जा रही इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिसमें पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रुपये है।इस इवेंट के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जुल्फुकार टाइगर ने बताया कि यह कार्यक्रम का तीसरा सीजन है इससे पहले भी दो सीजन सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं अब तीसरा सीजन 30 नवंबर को हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार भी मेहमान ए खुसूसी के तौर पर शिरकत करेंगे।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad