DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

देवर ही निकला भाभी का कातिल ,भाभी से थे देवर के अवैध संबंध

हरिद्वार में दो दिन पहले हुए महिला के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के देवर को गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े महिला की हत्या हो गई थी। महिला का शव उसके कमरे में मिला था। महिला के अपने पति के साथ संबंध ठीक नहीं थे और वह अपने देवर के साथ रहती थी। महिला और उसके देवर के बीच अवैध संबंध होने की बात भी सामने आई है।

जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो पुलिस को देवर की भूमिका संदिग्ध लगी शक के आधार पर पुलिस ने महिला के देवर से सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद पहले तो आरोपी राम किरण झूठ बोलता रहा लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के सामने टूट गया और उसने महिला के साथ झगड़ा होने के बाद हत्या की बात कुबूली। पुलिस ने आरोपी रामकिरण को गिरफ्तार कर जिला अदालत में में पेश कर दिया।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad