DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

सीएम धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक की गई। बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर है। हालांकि, इस बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल और रेखा आर्य मौजूद रही। जबकि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी और प्रेमचंद्र अग्रवाल विदेश दौरे पर है जिसके चलते वो बैठक में शामिल नहीं हो पाए। कैबिनेट में विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर दो मिनट शोक श्रद्धांजलि भी दी गई।

कैबिनेट बैठक के मुख्य फैसले

ग्राम विकास विभाग सहायक लेखागार के पद बढ़ाए गए,

राजा टाइगर रिजर्व कंजर्वेशन फाउंडेशन बनाया जायेगा,

पर्यटन नीति में हुआ संशोधन हुआ, – सिंगल विंडो का हुआ प्रावधान,

गन्ना विकास – खंड सारी नीति को आगे बढ़ाया गया, 2022 – 23 की नीति 2023

24 के लिए बढ़ाई गई,

मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना बनाई गई,

ट्रांसपोर्ट विभाग की स्वैप नीति को राज्य की मंजूरी मिली,

केंद्र के बाद अब राज्य ने भी इस नीति को अपनाया,

केंद्र की शर्त पूरी करने पर राज्य को केंद्र से मिलेंगे 50 करोड़ रु,

उम्र पूरी करने वाले वाहन नहीं होंगे री न्यू

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad