DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक तेज रफ्तार स्कूटी में पीछे लेटता हुआ स्टंटबाजी करता हुआ दिख रहा था। उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे युवक के संबंध में जानकारी की गई तो उक्त युवक की पहचान शरीफ रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कैनाल रोड जाखन, देहरादून के रूप में हुई। पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वीडियो में दिख रहे वाहन स्कूटी को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। मामला देहरादून के राजपुर रोड का है जहा उक्त युवक रात के समय स्कूटी पर स्टंट कर रहा था।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad