DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

राजकुमार जो एक आदतन अपराधी है तथा अभियुक्त के विरुद्ध मारपीट, शराब तस्करी, चोरी सहित अन्य कई अभियोग पंजीकृत है,जिलाधिकारी देहरादून द्वारा अभियुक्त राजकुमार को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने सम्बन्धित आदेश दिये गये। जिसके अनुपालन में आज अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त को कोतवाली कैंट पुलिस द्वारा जनपद की सीमा के बाहर उत्तर प्रदेश में छोड़ा गया। साथ ही 06 माह की निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी। यदि अभियुक्त निर्धारित अवधि के अंतराल में जनपद की सीमाओं में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी !

क्या होता है तड़ीपार

जब कोई अपराधी बार बार अपराध करता रहता है तो जिले के जिलाधिकारी को अधिकार है की वहा अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुवे उस अपराधी को एक निश्चित समय के लिए जिला बदर या तड़ीपार कर सकता है जिससे वह व्यक्ति उस क्षेत्र में अपराध न कर सके। अगर वह व्यक्ति उस निश्चित समय में जिले की सीमा में प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाती है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad