DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार* द्वारा राज्य के *इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल* द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध ठोस रणनीती बनाकर लगातार कार्यवाही अपनी टीमों के द्वारा कराई जा रही है, इसी क्रम में *एसटीएफ टीम के द्वारा कल देर रात में जनपद हरिद्वार के कनखल थाने के 25000 रु. के ईनामी लूटपाट और हत्या में शामिल अभियुक्त शिवम उर्फ शिब्ब्बु लंगड़े को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनाँक 11–9–23 को थाना कनखल, हरिद्वार मे वादिया दीप्ती पुत्री डॉ० अशोक चढडा निवासी म0न0 11 पजाब सिन्ध क्षेत्र दादू चौक भौरो मन्दिर रोड नियर प्रेमनगर आश्रम पुल थाना कनखल जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर की गई कि अज्ञात अभि० द्वारा वादिया के पिता डॉ० अशोक चढडा की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।

जिस पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 321/23 धारा 302 भादवि पजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना से 06 अभियुक्त घटना में प्रकाश में आए । अभियोग में *विवेचना से वादिया की पिता की हत्या लूटपाट करने के इरादे से पाए जाने पर* अभियोग में धारा 396.412.302.201.34 भादवि की वृद्धि की गयी। विवेचना के दौरान हरिद्वार पुलिस द्वारा दिनाक 15.09.2023 को 04 अभि० गण 1-भानु प्रताप पुत्र कटार सिंह निवासी ग्राम बस्तोरा थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ 30प्र0 हाल निवासी किरायेदार मायाविहार जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार 2- संदीप कुमार पुत्र जवाहर सिंह निवासी पण्डितपुरी रायसी थाना लक्सर जिला हरिद्वार3- अभिजीत उर्फ सुक पुत्र मनमोहन सिंह निवासी आर्यनगर ज्वालापुर हरिद्वार 4 मनीष गिरी पुत्र जनेश्वर निवासी बैराज कालोनी मायापुर थाना कोतवाली हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा पकड़े गए अभि० गणो से द्वारा पुछताछ में

1- *शिव्वू लगडा पुत्र मोहर सिह निवासी लालमन्दिर आर्यनगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार* 2- दीपक कोती पुत्र इदम सिह निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार का घटना मे शामिल होना बताया गया था। जो घटना के दिन से ही लगातार फरार चल रहे थे । जिसमे शिब्बू लंगड़े *की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था ।**इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस टी एफ ठोस रणनीति अपनाए हुए है* लिहाजा इस अभियुक्त की गिरफ्तारी में भी *एस टी एफ द्वारा मैनुअली सूचनाओं को एकत्रित किया गया* जिसके फलस्वरूप कल देर रात में इनामी अपराधी शिब्बु लगंडे को एस टी एफ की टीम द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad