DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है एसटीएफ ने तीन साल पहले डकैती कर फरार हुवे शातिर अपराधी नफीश उर्फ सपाटा को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है । आरोपी शातिर अपराधी है और उस पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे चल रहे है।

गौरतलब है की उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला में हुई 2022 की डकैती में यह शातिर बदमाश शामिल था । एसटीएफ ने इस शातिर को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है। इस शातिर अपराधी पर ₹200000 का इनाम है और कई प्रदेशों की पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad